
अज्ञात ट्रक ने मवेशियों के झुंड को मारी टक्कर हादसे में 10 मवेशियों की मौत,01 गंभीर रूप से घायल।
पूरा मामला बोडला थाना अंतर्गत ग्राम पालक के पद जीवमार नाले के पास का है जहा सुबह 04 बजे के दरम्यानी अज्ञात ट्रक ने भैंस मवेशियों की झुंड को टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही 10 भैंस मवेशियों की मौत हो गई है साथ 01 भैंस मवेशी की गम्भीर रूप से घायल है।मामले की जानकारी मिलते ही बोडला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई साथ ही घटना की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है की ग्राम कोले नवागाव निवासी रामजी यादव भैंस को चराने के लिए पास के जंगलों में ले गया था जिसके बाद चरवाहे की तबियत अचानक बिगड़ जाने के बाद चरवाहा यादव अपने घर वापस आ गया बाद में सुबह 05 बजे के करीब जब वो मौके पर जाकर देखा तो उसके सभी भैंस मृत अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे जिसके बाद यादव ने बोडला थाने में सूचना दिया जिसके बाद मवेशियों को थाने के सिपाहियों के द्वारा सड़क से हटाकर रोड किनारे सुरक्षित किया गया. वही लाखों रुपए कीमत के भैंस मवेशियों के मरने के बाद चरवाहे के घर में मातम छाया हुआ है अब उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया जोकि सभी दुधारू भैंस थे वे नहीं रहने से चरवाहे पीड़ित रामजी यादव ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है की उनको जीवन यापन करने के लिए प्रशासन सहयोग करे व जल्द से जल्द उचित मुआवजा दें ।