
रायगढ़ /खरसिया। खरसिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत चंदन ताल पार में अटल परिसर निर्माण कर वहां भाजपा के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गी अटल बिहारी बाजपेयी की विशाल एवं भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है।
किंतु उक्त अटल परिसर की उचित देखभाल नहीं किये जाने से अटल परिसर को आटो वालों द्वारा आटो स्टेण्ड बना दिया गया है। युवा भाजपा नेता ने नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग से मांग की है कि अटल परिसर को आटो वालो से मुक्त कराया जावे।
विदित हो कि विगत कुछ माह पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा एवं अटल परिसर का उद्घाटन किया था। उक्त उद्घाटन समारोह को बड़ी मुश्किल से कुछ महिने ही बीते है कि अटल परिसर में आटो वालों अपने आटो खड़ी कर अटल परिसर को अघोषित आटो स्टेण्ड बना दिया गया हैं। जिससे अटल जी प्रतिमा आटो से छुप जाती है तथा अटल परिसर में आटो वाले गंदगी करते है, वहीं खा पीकर कचड़ो छोड जाते है जिससे पूरा अटल परिसर में गंदगी व्याप्त हो गया है। भाजपा युवा नेता मोनू केसरी ने नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग से मांग किया है कि वे भाजपा के यशस्वी नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी बापजेयी की प्रतिमा एवं अटल परिसर की गरिमा को देखते हुए तत्काल अटल परिसर से आटो स्टेण्ड को हटाते हुए अटल परिसर की साफ सफाई कराई जावे।



