बिना Whatsapp खोलें ऐसे पढ़ लें नए मैसेज, बड़ी ही सिंपल है Trick

आपने बिना व्हाट्सएप खोले मैसेज पढ़ने की ढेर सारी ट्रिक्स के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको बेहद सिंपल और नई ट्रिक बताने वाले हैं। कई बार हम इतने व्यस्त होते हैं कि मैसेज नहीं पढ़ पाते। साथ ही कुछ समय पर ऐसी स्थिति भी आ जाती है, जब हम सामने वाले व्यक्ति को नहीं दिखाना चाहते कि हमनें उनके मैसेज पढ़ लिए हैं। ऐसे समय पर हमारी यह ट्रिक बड़ी काम की साबित होने वाली है।

इसके लिए आपको अपना नोटिफिकेशन सेंटर खोलने या फिर किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम सभी के फोन में एक ऐसा फीचर छिपा होता है, जो बिना व्हाट्सएप खोले मैसेज पढ़ने में काम आ सकता है। यहां हमें फोन के Widget (विजिट) फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इसके जरिए हम Whatsapp का विजिट फोन की होम स्क्रीन पर लाएंगे, जहां बिना व्हाट्सएप ओपन किए भी हमें नए मैसेज दिख जाएंगे। आइए जानते हैं इसका तरीका

बिना Whatsapp खोलें ऐसे पढ़ लें नए मैसेज

Step 1: सबसे पहले फोन की होम स्क्रीन पर जाएं और थोड़ी देर प्रेस करके रखें।

Step 2: अब नीचे की तरफ कुछ नए ऑप्शन मिलेंगे। इसमें Widgets ढूंढें और इसपर टैप करें।

Step 3: यहां अलग-अलग ऐप्स के शॉर्टकट मौजूद होंगे। लिस्ट में नीचे की तरफ WhatsApp शॉर्टकट होगा।

Step 4: WhatsApp शॉर्टकट को टैप करें और ड्रैग करके अपनी पसंद की जगह पर ले जाएं।

Step 5: यहां आपको जो भी नया मैसेज आएगा वह बिना खोले ही दिख जाएगा।

Step 6: हालांकि अगर आप किसी मैसेज पर क्लिक करते हैं तो आप सीधा व्हाट्सएप पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।

Step 7: हमनें जो स्क्रीनशॉट साझा किए हैं वह रियलमी फोन के हैं। Widget फीचर सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मौजूद है, हालांकि तरीका थोड़ा बहुत अलग हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button