
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे,लवन।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में 20 जुलाई दिन मंगलवार को लंबित मंगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी अधिकारी बलौदाबाजार के संयोजक डॉ. एल एस ध्रुव संगठन सचिव पीके हिरवानी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जुलाई 2019 से लंबित 5% महंगाई भत्ता देय तिथी से स्वीकृत करने संघर्षरत रहा है।फेडरेशन में 14 सूत्रीय में सम्मिलित इस मांग को लेकर दिसंबर 2020 को कलम रख मशाल उठा आंदोलन तीन चरणों में कर चुके हैं। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2019 से 5% जनवरी 2020 का 4% जुलाई 2020 का तीन प्रतिशत एवं जनवरी 2021 के 4% कुल लंबित 16% मंहगाई भत्ता की भुगतान का निर्णय लिया है । इस तरह केंद्र के कर्मचारियों को 28% भत्ता मिलेगा जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में मात्र 12% ही मंहगाई भत्ता मिल रहा है जो कि उचित नहीं है। फेडरेशन में सम्मिलित सभी जिला अध्यक्षों पदाधिकारियों से अपील की है कि 20 जुलाई को दोपहर भोजन अवकाश के बाद संयुक्त जिला कार्यालय में सम्मिलित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे।