अब रसोई गैस भी हुई महंगी, PNG की बढ़ी कीमतें आम आदमी की जेब पर डालेंगी असर

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच डोमेस्टिक गैस (Domestic Gas) की कीमतों में भी भारी उछाल हुआ है. इस फैसले का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है.

IGL ने बढ़ाईं कीमतें

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब दिल्ली NCR में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.

 

CNG के दामों में भी हुई बढ़ोतरी

गौरतलब है कि IGL की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को CNG की कीमतों में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. आईजीएल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा

आपको बता दें कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम शुक्रवार सुबह ही 250 रुपये बढ़ा दिए गए. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये पर पहुंच गई.

लगातार हो रही बढ़ोतरी

गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल के रेट ने सैकड़ा पार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button