अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस की कार्रवाई जारी, अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार…

दोनों आरोपियों से 40 पौव देशी मदिरा शराब (7 लीटर 200मि.लि.) एवम् एक सोल्ड मोटर सायकल सीडी डिलक्स किया गया जप्त

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस सतत करवाई कर रही है.

इसी तारतमय में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी देते हुए निरीक्षक श्री विजय चेलक ने बताया कि, उरगा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम उमरेली तरफ़ से दो ब्यक्ति एक मोटर सायकल में , अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर उरगा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक मोटर सायकल में सवार दो ब्यक्ति को पकड़ा गया मोटर सायकल चालक अपना नाम सोहन कर्ष , एवं पीछे बैठा ब्यक्ति अपना नाम गोरेलाल भैना होना बताया बोरी को चेक करने उसमें रखे 40 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब ( 07लीटर 200मि.लि) रखे मिला जिसके सम्बंध उनके पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही होने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 409/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट क़ायम कर नाम आरोपी- 1.गोरेलाल भैना पिता अलगराम , उम्र 35 वर्ष, निवासी सोनिया पाठ थाना सारागाँव जिला जांजगीर चाम्पा 2. सोहन कर्ष पिता अमरनाथ उम्र 22 वर्ष, निवासी देवरी थाना सारागाँव , जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री विजय चेलक के नेतृत्व में प्र. आर.उदय सिंह , आरक्षक हितेश राव , तस्लीम आरिफ़ राहुल बघेल की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button