
पांच दिवसीय सतग्रंथ समारोह के पहले निकाली गई कलश यात्रा
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कारी में सद्गुरू कबीर साहब हुजूर प्रकाशमुनिनाम के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय सतग्रंथ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महंतो के द्वारा कबीर साहेब वाणी-वचन की अमृत वर्षा की जाएगी। कार्यक्रम के पहले दिन दीप प्रज्जवलन कर कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर ग्रंथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह से रात तक संतो महंतो द्वारा प्रवचन दिए जाएंगेे। 23 फरवरी से 26 फरवरी तक संतो द्वारा भजन कीर्तन सुनाया जायेगा। 27 जनवरी को सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती के साथ समापन होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेन्द्र साहू, उत्तम कुमार साहू, ज्ञातराम साहू, तिलक साहू, चन्द्रपाल साहू, डाॅ. भागवत साहू, पुनीत साहू, नेतराम साहू, मयाराम वर्मा, कौशल वर्मा, कुलेश्वर पटेल, भोजराम वर्मा, रामदयाल साहू सहित साहू समाज के ग्रामीण जुटे हुए है।