विमल री-फैक्ट्रीज में हादसा, एक श्रमिक की मौत
रायगढ़. विमल री-फैक्ट्रीज में काम कर आराम कर रहे श्रमिकों के ऊपर अचानक दीवार गिर गया, जिससे एक श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं एक श्रमिक घायल हो गया है।
जांजगीर जिला क्षेत्र के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोधना निवासी ठंडा राम साहू पिता मदन साहू (45) विगत चार माह से अपने परिवार के साथ सराईपाली में रहकर विमल री-फैक्ट्रीज में रोजी मजदूरी का काम करता था
ड्यूटी १२ घंटे का था जिससे 14 अप्रैल की रात्रि 8.00 बजे से सुबह 8.00 बजे वाली शिफ्ट में काम करने गया था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे काम खत्म होने के बाद अन्य श्रमिकों के साथ वहां वहां बने रेस्टरूम में आराम करने की नियत से लेटा था, तभी उसी समय हाइड्रा को चालक लापरवाही पूर्वक हाइड्रा को बैक करते हुए दीवार को ठोकर मार दिया। जिससे ईट से बने दिवार का कुछ हिस्सा गिर गया। इस हादसे में कुछ ईंट का टूकड़ा ठंडा राम साहू के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही उसके एक साथी लोचन चौहान को भी चोट आई। घटना की सूचना मिलने पर कंपनी का ही एक कर्मचारी रात में ही ठंडा राम के घर पहुंचा और घटना के बारे में उसके परिजनों को बताया, जिस पर ठंडा राम की पत्नी व उसकी बेटी गौरी साहू मौके पर पहुंच कर देखी तो ठंडा राम खुन से लथपथ था और बेहोश हो गया। ऐसे में उसे उपचार के लिए रात करीब १२.३० बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं ठंडा राम साहू की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने कंपनी प्रबंधन को फोन कर बताया कि ठंडाराम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, ऐसे में गुरुवार को सुबह कंपनी के अकांउट अधिकारी अस्पताल पहुंचा। जहां परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग किए जाने पर उसने फिलहाल तात्कालिक सहायता राशि के रूप में २५ हजार रुपए दिया, और कहा कि फिलहाल कंपनी मालिक की तबीयत खराब है, इस कारण वे अस्पताल नहीं आ सकते, बाद में और रुपए दिया जाएगा।