
रायपुर. नवा रायपुर में किसान आंदोलन की तेज ‘धारा’ को रोकने धारा-144 लगा दिया गया है. नवा रायपुर के किसान आंदोलन को किसानों ने दिल्ली के दंगल जैसा रंग-रूप देने की जद्दोजहद करते रहे. दिल्ली की तर्ज पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. कुछ किसान अब आमरण अनशन पर उतर आए हैं. कई महिला किसानों ने भी भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इस बीच नवा रायपुर के किसान आंदोलन को कुचलने प्रशासन ने कमर कस ली है. नवा रायपुर में धारा-144 लगते ही जगह-जगह लोहे-कंक्रीट से बैरिकेडिंग कर दिया गया है. इधर नवा रायपुर में आंदोलनरत 27 गांवों के किसानों ने आज मंत्रालय मार्च का ऐलान किया है.
राखी थाना चौक से मंत्रालय महानदी भवन और सचिवालय इंद्रावती भवन परिसर तक, पुलिस मुख्यालय चौक से मंत्रालय-संचालनालय भवन तक, शीतला मंदिर चौक से मंत्रालय- संचालनालय भवन तक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से मंत्रालय- संचालनालय भवन तक 4 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नवा रायपुर में कैपिटल कॉम्प्लेक्स की ओर जाने वाली सड़कों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है.