
आप की आवाज
*नन्हेंश्वर शिवलिंग का शीघ्र पता लगाएं प्रशासन और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें ==सांसद गोमती साय*
*हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।*
*फरसाबहार।* रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि पाठ क्षेत्र के हिन्दुओं के आस्था के केंद्र नन्हेंश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को किसी हिन्दू विरोधी अराजक तत्व द्वारा गायब कर दिया गया है। जिसे शासन – प्रशासन शीघ्र ढूंढे। और इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले को तलाश कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। अभी हाल में ही इसी पाठ क्षेत्र से ज्ञानवापी विवाद पर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी भी की गई थी। इस प्रकार हिन्दुओं की धार्मिक भावना से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा। जशपुर क्षेत्र की शांत वातावरण में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे, असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।