बाईक की ठोकर से पैदल घर जा रहे वृद्ध की मौत….

बाईक की ठोकर लगने से मजदूरी कर घर लौट रहे वृद्ध की मौत

रायगढ़। पड़ोसी गांव से मजदूरी कर पैदल घर जा रहे एक वृद्ध को बेकाबू मोटर सायकिल सवार ने पीछे से इस कदर अपनी चपेट में लिया कि उसकी मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से एक और बेगुनाह की असमय बलि चढ़ने के यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंडरीपानी में रहने वाला रूपलाल आत्मज कंदर्प यादव (55 वर्ष) दिहाड़ी मजदूरी करता था। रविवार को दिनभर पड़ोसी गांव बनखेता में मजदूरी करने के बाद देर शाम लगभग 7 बजे रूपलाल पैदल अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जुडा के कलमीडिपा के मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एके 3212) के चालक कैलाश यादव ने अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पीछे से उसे ठोक दिया।
बेकाबू बाईक की टक्कर लगते ही रूपलाल सिर के बल ऐसे गिरा कि खून बहने लगा। तदुपरांत, राहगीरों ने सरेराह असहाय हालत में रूपलाल को घायल देख 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना फोन से दी तो कुछ ही देर में एम्बुलेंस आने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन सिर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आने की वजह से जिंदगी और मृत्यु के बीच चन्द सांसें लेते ही जख्मी मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने भी प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल, अस्पताल की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी बाईक चालक कैलाश यादव के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button