
रायगढ़ /घरघोड़ा, आपकी आवाज सीजी: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में सीआईएसएफ यूनिट द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर में एंटी-रायट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी तलईपल्ली सहित एनटीपीसी एवं सीआईएफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मॉक ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने परिसर में अनधिकृत प्रवेश को रोकने, भीड़ नियंत्रण तथा एंटी-रायट कार्रवाई से संबंधित अपनी दक्षता का प्रभावी प्रदर्शन किया। श्री अखिलेश सिंह ने परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सीआईएसएफ के प्रयासों की सराहना की।



