
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ | दिनाक 20/05/21 को प्राथी संजय कुमार दुबे सुरक्षा गार्ड एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18- 19/05/21 की दरमियानी रात में विकास नगर स्थित पानी फिल्टर प्लांट से अज्ञात चोरों के द्वारा तांबे की केबल 50 मीटर करीबन को चोरी कर ले गए हैं। की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 212/2021 धारा 379 भादवी काम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा आरोपी को पकड़ने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमान लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में कुसमुंडा पुलिस टीम पतासाजी में जुट गई क्यों मुखबिर की सूचना मिलने पर मुकेश पाल निवासी फोकट पारा कोरबा तांबे के केबल को बेचने की फिराक में है। जिसे पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी विजय करडा व दीपक पटेल के साथ दिनांक 18 19 के दरमियानी रात में पानी फिल्टर प्लांट विकासनगर में लगे केबल वायर को हेक्सा ब्लेड से काट कर चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशानदेही पर केबल का तांबा तार घटना में प्रयोग ड्रीम युगा मोटरसाइकिल व हेक्साब्लैड जब्ती किया गया।
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक ईश्वरी लहरें, संतोष सिंह, आरक्षक महेंद्र चंद्रा और संजय तिवारी की अहम भूमिका रही।