क्राइमछत्तीसगढ़

ऑपरेशन “नारकोस” आरपीएफ ने उड़ीसा मध्य प्रदेश गांजा तस्कर को धरदबोचा

गांजा तस्करी में महिला भी पीछे नहीं

बिलासपुर जोन – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,मंडल बिलासपुर यूनिट आर पी ऍफ़ पोस्ट बिलासपुर द्वारा ऑपरेशन “नारकोस” के तहत 02 आरोपीयो को रेसुब पोस्ट बिलासपुर एवम टीओपीबी टास्क टीम 01 द्वारा सयुक्त रुप से 16 किलो मादक पदार्थ (गांजा) के साथ NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर जीआरपी, बिलासपुर को सुपुर्द किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण – रेसुब पोस्ट बिलासपुर एवं टीओपीबी टास्क टीम 01 रेसुब बिलासपुर द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन नारकोस” के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी, उप निरी मनीषा कुमारी मीणा, आ उज्जवल किशोर आ अजय यादव एवं टीओपीबी टास्क टीम 01 रेसुब बिलासपुर के उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, प्रआ आर के गंगोत्री को साथ लेकर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म न 02-03 हावड़ा छोर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे में दो लोगो को उनके साथ रखे दो पिटृठू बैग के साथ पकडे गए ! एक महिला एवं व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता कमश: 1. लीलीमा एक्का पिता जोशेफ एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भोबरा पोस्ट कौरोंगा तहसील कुतरा थाना कुतरा जिला सुंदरगढ उडिसा 2. अजित औराम पिता बुद्ध औराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुसापली लौटाटोला तहसील लाठीकठा थाना ब्रहामणी तरंग जिला सुन्दरगढ़ उडिसा का निवासी बताये। उनके पास रखे पिट्ठू बैग के अंदर क्या है. पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगे जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने पास मादक पदार्थ गांजा होना बताये दोनो के पास रखे अलग -अलग दो पिट्ठु बैग को चेक करने पर उसमे 08-08 कुल 16 पैकिट मादक पदार्थ (गांजा) पाया गया! जिसका कुल वजन लगभग 16 किग्रा. व अनुमानित कीमत् रू1,60,000/- (एक लाख साठ हजार रुपये) है उपरोक्त दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उक्त सभी 16 पैकेट गाँजा को वह दोनो राउरकेला (उड़ीसा) से लेकर आये है,और उसे कटनी (म.प्र.) लेकर जाते ! तब उक्त दोनो आरोपी व्यक्तियो के विरूद्ध रेसुब बिलासपुर द्वारा स्वतंत्र गवाहों के समक्ष विधिवत NDPS Act के तहत कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर पूर्णतया लिखित दस्तावेज तैयार किये!
उक्त दोनों आरोपीयो को मय जप्तशुदा सम्पति 16 किलो गांजा एवं लिखित दस्तावेजो के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया।
जहां जीआरपी बिलासपुर द्वारा दोनो आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94/2023 U/S 20 (B) NDPS Act दिनांक 27.09.2023 का मामला पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button