ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी, नाबालिक बच्चियों को ढूंढने में जशपुर पुलिस को मिल रही लगातार सफलता

*➡️ विगत एक सप्ताह में जशपुर पुलिस ने फिर तीन बच्चियों को, एक पंजाब राज्य से, दो रायगढ़ छत्तीसगढ़ से ढूंढ, किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द*

*➡️ थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक बच्ची को पंजाब से व थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत दो बच्चियों को रायगढ़ छत्तीसगढ़ से से पुलिस ने किया बरामद*

*➡️ कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत मामले में शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका को भगा कर ले गया था आरोपी*

*➡️ आरोपी दिलीप सिंह उम्र 24 कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*➡️ थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत मामले में दो नाबालिक बच्चियों को आरोपिया चम्पा बाई उम्र 30वर्ष बहला फुसलाकर ले गई थी अपने साथ, नारायणपुर पुलिस ने उसे भी कर लिया है गिरफ्तार, अग्रिम कार्यवाही जारी*

 

 

——

 

➡️गौरतलब है कि जशपुर पुलिस गुम बच्चों को ढूंढने अत्यंत संवेदनशील है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत् लगातार प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को ढूंढने लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। सक्रीय मुखबीर तंत्र, पुलिस के टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 142 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।

➡️ इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस ने विगत एक सप्ताह में फिर तीन नाबालिक बच्चों को जिसमे थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बालिका को पंजाब से तथा दो नाबालिक बच्चियों को रायगढ़ छत्तीसगढ़ से ढूंढ, उन्हें सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई है।

➡️ थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने दिनांक

11.12.24 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17वर्षीय नाबालिक बेटी दिनांक 10.12.24 को स्कूल जाने के नाम से घर से निकली थी, मगर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उनके द्वारा आस पड़ोस व। रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, कहीं पता नहीं चला, उन्हें संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है।

➡️ मामले की गंभीरता को देखते हुए कुनकुरी पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले के संबंध में अवगत कराते हुए, बी एन एस की धारा 137(2) के तहत् जांच विवेचना में लिया गया।

➡️ विवेचना दौरान पुलिस को मुखबीर के सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से नाबालिक बालिका का, आरोपी दिलीप सिंह उम्र 24 वर्ष के साथ पंजाब राज्य में होना पाए जाने पर, तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश तथा नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान ए एस पी श्री अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर पंजाब रवाना किया गया, जहां ग्राम तलबाड़ी चौधरिया जिला कपूरथला (पंजाब)से आरोपी दिलीप सिंह के कब्जे से नाबालिक बालिका को मुक्त करा, आरोपी दिलीप सिंह को हिरासत में लेकर वापस लाया गया, नाबालिक बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ,

➡️पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी दिलीप सिंह उसे शादी का झांसा देकर पंजाब राज्य ले गया था, इस दौरान आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण भी किया गया है।

➡️मामले में आरोपी दिलीप सिंह उम्र 24 वर्ष के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से, थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 137(2),87,96,64 एवं 6 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️मामले की विवेचना, नाबालिक बालिका की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना कुनकुरी से थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह, उप निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक छवि लाल पैंकरा, महिला आरक्षक कमला व आरक्षक देवनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

➡️इसी प्रकार थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.02.25 को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.02.25 को वह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही ईट बनाने के काम से गया था, शाम को घर आकर देखा की उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी घर में नहीं है, उसके बारे में आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी नाबालिक बेटी के साथ साथ उसके पड़ोस के घर की एक 15वर्षीय नाबालिक लड़की भी घर में नहीं है, उन्हें संदेह है कि गांव की ही एक महिला चम्पा बाई उन्हें बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई है।

➡️मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नारायणपुर पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपहरण के लिए बी एन एस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस गुम बच्चियों की पता साजी में लग गई।

➡️ विवेचना दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को दोनो नाबालिक बालिकाओं के रायगढ़ छत्तीसगढ़ में होना पता चलने पर, तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम गठित कर रायगढ़ रवाना की गई, जिनके द्वारा आरोपिया चम्पा देवी उम्र 30 वर्ष के कब्जे से दोनो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर व आरोपीया को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। दोनों नाबालिक बच्चियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

➡️पुलिस की पूछताछ में दोनो नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि आरोपिया उन्हें काम दिलाने के नाम से अपने साथ ले गई थी।

➡️नाबालिक बालिकाओं की बरामदगी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक श्री सतीश कुमार सोनवानी, स ऊ निराजनाथ भगत, महिला प्रधान आरक्षक अल्पना तिर्की, आरक्षक हरिहर यादव व सुरेश एक्का की सराहनीय भूमिका रही है।

*➡️ उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है। नारायणपुर के मामले में चम्पा बाई की भूमिका की जांच की जा रही है। कुनकुरी के मामले में जिला कपूरथला (पंजाब) से बच्ची को बरामद करने वाले कुनकुरी पुलिस की टीम को पुरुस्कृत किया जावेगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button