ग्रामीण की हत्या, तलाब में शव के पैर बांध कर फेक दिया तलाब में
रायगढ़. । आज कल पुलिस के लिए धरमजयगढ़ क्षेत्र शिर दर्द बना हुआ है आए दिन धरमजयगढ़ में कोई न कोई बड़ा क्राइम होते ही चला जा रहा है और पुलिस के लिए एक से एक हत्या के मामले में पुलिस का दम निकाल दिया है ताजा मामला आज फिर रैरूमा के तलाब में अज्ञात ग्रामीण की लाश बरामद की गई है. जिसमें हत्या की आशंका व्यक्त की गई है. अज्ञात आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने के लिये लाश के पैर में चार पहिया वाहन का जेक से बांध कर शव को तलाब में फेंक दिया था ताकि किसी को हत्या का पता नही चले
पुलिस ने मृतक की लाश बरामद कर ली है और मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के तहत जूर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर रही है प