छत्तीसगढ़न्यूज़राजनीती उठापटक

काम और विकास करने की नियत से चुनाव में वोट मांग रहा हु …आशीष सिंह

बिलासपुर ///तखतपुर —::::विधान सभा तखतपुर काँग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को दुबारा मौका मिलने पर चारो तरफ प्रचार जोर सोर से चल रहा है .इसी क्रम में आज अमेरी के शैलेन्द्र नगर वासियो के बिच आशीष सिंह पहुँच थे जहाँ पुरे कालोनी के गणमान्य लोग उपस्थित थे.यह कालोनी 1994 में जेम्स डेवेलपर्स द्वारा डेवेलप किया गया था जो की उस समय टी एन सी द्वारा मान्यता प्राप्त कालोनी था .बिलासपुर की सबसे पुरानी कालोनी में से एक है.क्योकि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत अमेरी में आता था इसलिए कई विकास कार्य नहीं हो पाए प्रमुख रूप से रोड़ नाली की समस्या है जिसकी मांग आशीष सिंह के समक्ष रखी गई है जिस पर श्री सिंह ने स्पष्ट करते हुए बोले कि पिछले पंच वर्षीय में मै कालोनी में कई बार आया इंजिनियर से रोड़ नाली निर्माण केलिए नापकर नक्शा भी बनवाया भूमि पूजन भी हो गई थी किन्तु कालोनी के आपसी सहमति नहीं बनी तो काम पेंडिंग में चला गया लेकिन मैं प्रतिबद्ध हु आपके कालोनी को मूल भूत व्यवस्था देने केलिए .इसी आस के साथ आप सबके बिच उपस्थित हु की आप सब मुझे अपना भाई और रश्मि को भाभी मानकर वोट करेंगे .मैं हर हाल में आपके उम्मीद में खरा उतरूंगा .क्योकि मेरी काम करने की नियत है जिस कारण से आप लोग के बिच बारम बार आता रहा हु .उक्त बाते आशीष सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए बोले .

वही इस बार टक्कर बराबर कि रहेगी राजनितिक सूत्र कहते है कि बीजेपी प्रत्याशी धर्मजीत सिंह का आखरी चुनाव है हर पैतरा आजमाया जाएगा साम दाम दंड भेद सब लगाकार चुनाव जितने की तैयारी चल रही है किन्तु कांग्रेस प्रत्याशी अपने काम के बल पर वोट मांग रही है .तखतपुर क्षेत्र में 17 करोड़ से ज्यादा का विकास कार्य हुआ है क्षेत्र में विधुतीकरण सड़क नाली सामाजिक भवन के साथ तखतपुर में कन्या महाविद्यालय का निर्माण भी श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के इच्छाशक्ति से हुई .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button