*कार में अबैध रूप से परिवहन कर रहे गाजा के साथ आरोपी गिरफ्तार वीडियो हुआ वायरल…*
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार थाना सारंगढ़ के अंतर्गत दानसरा बेरियर के पास पुलिस की जांच के दौरान उड़ीसा तरफ से आ रही इंडिका कार CG 04 LE 62 08 गाड़ी क्रमांक जिसमें आशीष गोस्वामी पिता राजेंद्र गोस्वामी उम्र 35 वर्ष निवासी छतरपुर एवं लखन राकेश पिता जगदीश राकेश उम्र 34 वर्ष निवासी छतरपुर 50 नग भूरे रंग के सेलोटेप में लिपटा हुआ पैकेट मिला जिसकी प्रत्येक पैकेट की वजन 1-1 kg लगभग बताया जा रहा है वही प्रथम दृष्टया पुलिस को पता चला है कि गांजा अवैध रूप से बरगढ़ उड़ीसा से छतरपुर बिक्री के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा था पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी कि इंडिका कार से अबैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है पुलिस ने भी बिना समय गवाए जाँच वाहन की तलासी करना प्रारम्भ कर दिया जिसमें गांजा के साथ इंडिका कार के साथ ही साथ गांजा जप्त किया गया।