
कालोनी में मच्छरों ने मचाया आतंकनालियों के नियमित सफाई नही होने से बढ़ रहा प्रकोप
रायगढ़. कोलोनियों के नालियों की पर्याप्त सफाई नही हो पाने के कारण रक्त पिपाशु मच्छरों का आतंक सिर चंढ़ कर बोल रहा है. कई कालोनियों में अनाव्यक पेड पौंधो के झूरमुट से भी मच्छर पनप रहे है. जिला मुख्यालय के केलो विहार कालोनी हो या टीवी टावर रोड स्थित दिन दयाल पुरम फेस 1 एवं 2 में मच्छरों ने आतंक मचा दिया है. इससे डेगू फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है. जबकि हॉल ही में जिला प्रशासन के कारिदों ने भी कालोनियों का निरिक्षण किया था इसके बाद भी कई कई हप्ते कालोनियों में झाडू तक नही लगाई जाती.फिर केलो विहार गजानंन पूरम तथा दिन दयाल पुरम में घास और झुरमुट पौधो का भंडार है इसके कारण भी मच्छरो का आंतक फैला हुआ है.खाश बात यह भी है कि कलेक्टर व निगम आयुक्त उनके पूरी निगम टीम के द्रारा हर वार्ड में महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है