
अंबिकापुरः प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, 31 मार्च यानि आज किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी किश्त डाली जाएगी। अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इसकी जानकारी दी है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया जाएगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन प्रति क्विंटल 2500 रुपए दिया जाता है। वहीं इसमें केंद्र सरकार की तय MSP के भुगतान के बाद, अंतर की राशि राज्य सरकार किसानों को देती है। जिसकी चौथी किस्त 31 मार्च को जारी की जाएगी। इससे राज्य के 21 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।