वक़्फ़ संशोधन अधिनियम2025 को निरस्त करने की मांग सर्व मुस्लिम समाज ने सौपा  ज्ञापन

रायगढ़ । मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा  वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर वक्फ बचाओ संविधान बचाओ अभियान ईद उल फितर से ईद उल अजहा तक पूरे देश में चलाये जाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत ज्ञापन दिया जा रहा है धरना, प्रदर्शन, कर पूरे भारत में वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध प्रदर्शन कर असहमति दिखायी जा रही है. रायगढ़ भी इससे अछूता नहीं है. सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ द्वारा  श्री राकेश कुमार गोलछा संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन देकर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को निरस्त करने की मांग की गई है.

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 प्रत्येक धार्मिक समुदाय को न केवल अंतरात्मा की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं बल्कि अपने धर्म का पालन करने प्रसार प्रचार करने तथा धार्मिक और परोपकारी कार्य हेतु संस्थाए स्थापित करने और उन्हें अपने अनुसार संचालित करने का अधिकार भी देते हैं.

वर्तमान संशोधित कानून मुसलमानो को इस मौलिक अधिकार से वंचित कर देता है और भारतीय संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है. वक़्फ़  संशोधन अधिनियम मुसलमानो के हित विरुद्ध है तथा शरीयत से भी इसका टकराव हो रहा. यही वजह है कि इस वक्फ संशोधन अधिनियम का पुरजोर विरोध हो रहा है. 

विरोध प्रदर्शन को संविधान मे आस्था रखने वाले हिन्दुओ, सिखो, जैनियों एवं मानव अधिकार कार्यकर्ताओ का भी समर्थन मिल रहा है.सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ (छत्तीसगढ़ )मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के ” वक्फ बचाव – संविधान बचाओ ” अभियान का समर्थन करता है तथा माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भारत शासन से वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 को तत्काल निरस्त करने की मांग करता है. सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ के पदाधिकारियों को विश्वास है कि मुसलमानो के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए  उनके द्वारा वक़्फ़ संशोधन 2025 को निरस्त की कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button