
विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति सदस्यों ने किया किसानों व समाजसेवियों का सम्मान
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- ग्राम पिपरछेड़ी में किसानों का सम्मान समारोह में पहुंचे छुरा क्षेत्र के समाजसेवी किसानों के साथ समाजसेवियों ने भोजन कर किसानों की समस्या के विषय में चर्चा किया।वही भुजिया समाज के द्वारा किसान कल्याण सिंह कपिल वनोपज समिति अध्यक्ष जिला गरियाबंद,ईश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष सहकारिता समिति,आनंद नेताम,राधेलाल,दुकालू यादव, रामेश्वर,बीरबल सोनवानी, रेखराम ध्रुव मनोज पटेल,सभी का सम्मान किया गया।