कोरिया जिले में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा फॉसिल्स पार्क, करोड़ों साल पुराने समुद्री जीवों के अवशेष हैं मौजूद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नाम एक बड़ी उपलब्धि शामिल होनी वाली है. एशिया का सबसे बड़ा समुद्री फॉसिल्स पार्क छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बनेगा. ये पार्क जिले के मनेंद्रगढ़ शहर में बनेगा और इस पार्क में 25 करोड़ साल पुराने समुद्री फॉसिल्स के समृद्ध संग्रह की खोज को संरक्षित किया जाएगा. पार्क का निर्माण कोरिया जिले की प्रमुख हसदेव नदी के आमाखेरवा में किया जा रहा है.

आमाखेरवा में समुद्री फॉसिल्स होने की जानकारी साल 2012 में मिली थी. साल 2015 में बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पैलियोबाटनी, लखनऊ के विशेषज्ञों ने यहां 25 करोड़ साल पुराने समुद्री फॉसिल्स की पुष्टि की थी. वन विभाग द्वारा साल 2015 में ही फॉसिल्स वाले हिस्सों की घेराबंदी कर हेरिटेज के रूप में विकसित कर दिया गया था.

आमाखेरवा क्षेत्र में हसदेव नदी के बीच करीब एक किलोमीटर का क्षेत्र है, जो बड़ी मात्रा में समुद्री जीवों और
वनस्पतियों के जीवाश्म से भरा हुआ है. यहां बाइवाल्व मोलस्का, यूरीडेस्मा और एवीक्यूलोपेक्टेन आदि समुद्री जीवों के जीवाश्म मौजूद हैं. इनके अलावा पेलेसिपोड्स, गैस्ट्रोपोड्स, ब्रेकियोपोड्स, ब्रायोजोअन्स और क्रिएनड्स प्रजाति के जीव भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button