
जिले में कोविड -19 का सतत् लगाया जा रहा टीका
जशपुरनगर 13 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन मेे जिला अस्पताल सहित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक, 45 से 59 वर्ष के को-मारविड व्यक्तियों, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के फ्रंट लाईन कर्मचारियों को प्राथमिकता से कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को टीका केंद्रों तक पहुँचाया जा रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को टीकाकरण के प्रति सेशन 100 टीका के लक्ष्य से 300 लोगों को टीकाकरण हेतु केंद्रों में मोबिलाईज करने के निर्देश दिए है।