
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मोर घर सुरक्षित घर के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है
जशपुरनगर 30 मई 2021/ कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी के दिशा-निर्देश में स्वच्छग्रहियो के द्वारा मिशन मोर घर सुरक्षित घर गतिविधियों के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रहभेट कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण हेतु जागरूक किया जा रहा है। मोर घर सुरक्षित घर’ अंतर्गत ग्रह भेट कर हाथ धुलाई की महत्वता एव उपयोगिता को समझाया जा रहा है साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ’टीकाकरण’हेतु घर घर जाकर टीकाकरण के प्रति फैली अनेको भ्रंतियो को समझाईश देकर टीका करण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। टीकाकरण उपरांत हल्का बुखार सिर दर्द साधारण है। यह जीवन रक्षक कवज है। टीकाकरण उपरांत आराम करें। अपने लिए अपनो की सुरक्षा के लिए टीका आवश्यक है। घरो पर मार्किग,स्वच्छाग्रही जिन घरों में ग्रहभेट कर रही उन पर मार्क कर रही है।
मोर घर सुरक्षित घर, बिना मास्क के बाहर नही निकलना है ,मास्क के सही तरीके से लगाने और निकालने की प्रकिया को भी समझाया जा रहा हैं। साथ ही मास्क वितरण किया जा रहा है । नियमित मास्क को खुले धूप में सुखाया और इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। दो गज की दूरीका हमेशा ध्यान रखे, चाहे बाजार जाए या अन्य कार्यो हेतु घर से बाहर जाए सदैव दो गज दूरी बनाए रखे।
अधिक भीड़ भाड़ बाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। फल सब्जियों को हमेशा अच्छी धोकर उपयोग करें गर्म पानी का सदैव उपयोग करे। एव हल्के लक्षण दिखने पर घबराए नही। कोरोना की जांच कराए एव डाक्टरर्स के द्वारा बताए या दी गई दवाओं का नियमित उपयोग करें , थोड़ा व्यायाम करे और भरपूर भोजन करें। कोरोना हारेगा जशपुर जितेंगा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि ग्रामीण की स्वच्छग्रगियो के द्वारा यह मोर घर सुरक्षित घर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच सचिव सरपंच के विशेष सहयोग से टीम रूप में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रति लोगो में जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा टीकाकरण,एव एहतियात रखने के कारण लोगो को कोरोना सक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है। स्वच्छाग्रही महिलाएं अपने घर के कार्यो को पूरा करके जिला प्रशासन के सहयोग हेतु आगे आ रही है
जनपद पंचायत जशपुर के गम्हरिया, सूरज स्वच्छाग्रही समूह दुलदुला से प्रिंशी , लोरो फरसाबहार से सिंगिबहार से सूर्या स्वच्छाग्रही ,पंडरीपानी बगीचा से कुररोग ,सरबकोम्बो,से नेहा चमेली घोघर पत्थलगांव से कुनकुरी इंजको मनोरा से सुरजुला आस्ता, डाँड़ गांव पंचायतो में शुरुआत की गई है।जो नियमित रूप से चलती रहेगी।