
कोलिहा में मनाया गया जयंती, चढ़ाया गया पालो
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
विश्व को सत्य अहिंसा शांति समानता भाईचारा का संदेश देने वाले सतनाम धर्म के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम कोलिहा के सतनाम धर्म के सभी अनुयायियों द्वारा धूमधाम से जयंती मनाया गया एवं बाबा जी के जैतखाम पर पालो चढ़ाया गया। सतनाम धर्म के अनुयाई एवं ग्राम कोलिहा के प्रमुख सत्यानंद मनहरे, शुद्धू राम मनहरे, भागबली चेलक, महादेव कोसले द्वारा बताया गया कि सन 18 सौ 18 में गिरौदपुरी धाम में एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले बाबा गुरु घासीदास द्वारा जन्म से ही विश्व को सत्य अहिंसा शांति समानताएं भाईचारा का संदेश देते हुए सत्य के मार्ग पर चलने का पूरे भारतवासियों को संदेश दिया गया एवं बाबा गुरु घासीदास द्वारा अपनी जन्म एवं कर्म स्थली गिरोधपुरी पर ही तपस्या के माध्यम से बहुत सारे चमत्कार का भी काम बाबा जी द्वारा किया गया तब से उनके कर्म को आदर्श मानकर सतनाम धर्म ही नहीं बल्कि विश्व के सभी अनुयायियों द्वारा आज बाबा जी के बताए गए सत्य मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। 18 दिसंबर को बनाने में उनके द्वारा एक विशेष कार्यक्रम मनाया जाता है बाबा जी की जयंती अनुयायियों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए जैतखाम पर पूजा चौका आरती पश्चात पालो चढ़ावा का भी कार्यक्रम अनुयायियों द्वारा किया जाता है। आज के दिन बाबा जी के इस जयंती कार्यक्रम में जैतखाम पर पूजा चौका आरती एवं पालो चढ़ावा कार्यक्रम में जोड़ा जैतखाम विनोद सायतोड़े के घर से ध्वज लेकर बाबाजी का रैली के रूप में गाजे-बाजे के साथ लेकर मुख्य मंदिर जोड़ा जैतखाम के पास लाया गया एवं ध्वज के साथ पूरे अनुयाई द्वारा सतनाम धर्म का जयघोष करते हुए पंथी नृत्य के साथ मुख्य मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया बाबा जी के सतनाम ध्वज यात्रा के दौरान ग्राम कोलिहा के हरिकिशन वर्मा सुरीत कुमार वर्मा त्रिभुवन वर्मा मनोजकुमार वर्मा द्वारा भी जोड़ा जैत खाम में पहुंच कर मत्था टेका एवम कहा कि बाबा जी द्वारा मनखे मनखे एक समान और सत्य के मार्ग पर चलने का जो संदेश दिया है। सम्पूर्ण मानव जीवन के लिए एक आदर्श है जिससे जीवन को सफल एवम मुक्ति की मार्ग की ओर ले जाता है कार्यक्रम के अवसर पर कुंवर सिंह से सायतोडे मंगल चंद कोसले मनीष कोसले पप्पू महादेव कोसले बलवान दास मनहरे सत्यानंद मनहरे विजय कुमार चेलक नीलकंठ मुन्ना लाल मनहरे पन्नालाल सा यतोड़े भागवत प्रसाद सकट राम पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोविंद घृतलहरे बिहारी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।