कुड़ेकेला :- एक ओर जिला पुलिस कप्तान जिले को अपराध मुक्त करने के कवायद में लगे हुए है तो वहीं दूसरी ओर छाल थाना क्षेत्र में इन दिनों जुवा का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है।मिली जानकारी अनुसार छाल थाना क्षेत्र के हाटी के जंगलों में इन दिनों दोपहर के होते ही 52 परियों का महफ़िल सजने लगता है।और रात के होते तक महफ़िल पर रुपए के दाव लगते रहते हैं।जहाँ कोई मालामाल हो रहा है तो कोई कंगाल होकर घर को जा रहे हैं।जिससे क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।व जिला पुलिस कप्तान के मनसूबे पर मानो पानी फिरता जा रहा है।जहाँ एक ओर अपराध मुक्त जिला का सोच तो वहीं दूसरी ओर खुलेआम जुवा का यह बड़ा करोबार जहां जिले के साथ ही साथ सरहदीय जिले से लोग अपने किस्मत आजमाने को आ रहे हैं। वहीं इस सम्बंध में लोगों का कहना है कि जिले सहित अन्य जिलों से लोग लग्जरी कारों पे सवार होकर चौक चौराहों पर जुवा के लिए चित्रहीत जगह के सम्बंध पूछने की बात को लेकर छाल पुलिस के कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करते नजर आ रहे हैं।चौक चौराहे पर तो बात यहाँ तक होने लगी है कि पुलिस घरों के अंदर अलमारी में रखे दो घूंट शराब का पता लगा ले रही है पर इतना बड़ा थाना क्षेत्र के हाटी में चल रहे जुवा को लेकर इनका सुराग आखिर फेल कहाँ हो रही है?