
गले की फांस बना पीएम आवास : पैसे मिलने की आस में लिया कर्ज, अब तगादों से परेशान, किश्त मिली नहीं…पढ़िए पूरी खबर
खरोरा. पीएम आवास हितग्राहियों के लिए गले का फांस बन चुका है. किश्त मिल नहीं रही. घर भी अधूरा है. ऐसे में हितग्राही किराये के मकान में रहने मजबूर हैं. पैसे मिलने की आस में हितग्राहियों ने अपना कच्चा मकान तोड़कर पक्का बनाने लगे. इस बीच पीएम आवास योजना का एक किश्त जारी भी हुआ. हितग्राहियों ने जल्दी घर पूरा करने की फेर में जमीन-जेवर गिरवी रखकर पक्का मकान का 80-90 फीसदी काम पूरा कर लिया. कुछ हितग्राहियों ने कर्ज लेकर पीएम आवास बना लिया. कर्ज लेकर मकान बनाने वाले हितग्राही अब तगादा से भी परेशान हो रहे हैं. हितग्राहियों का कहना है कि 7-8 महीनों से पीएम आवास का किश्त जारी नहीं हुआ है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खरोरा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में बनने वाली 185 आवास का 80 से 90 प्रतिशत पूरा होने के बाद भी शासन ने अब तक राशि जारी नहीं की है. केन्द्र और राज्य सरकार के अनुदान से गरीब परिवारों के कच्चे मकानों को पक्का मकान बनाने की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आज खरोरा नगर के 185 गरीब परिवार वालों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. अपने कच्चे मकान तोड़कर किराये के मकान में रहकर मकान बनाने के सपना लिये आवास योजना के हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शासन से जारी किस्त नहीं मिलने के चलते परेशान हैं. आलम यह है कि अधूरे पड़े मकान बनाने हितग्राही साहूकारों से कर्ज लेने के अलावा जमीन जेवर तक गिरवी रख चुके हैं.
वही रहने के लिए मकान नहीं होने के चलते किराये के मकानों का किराये पटाने में दिक्कत आ रही है. इस बीच हितग्राहियों को नगर पंचायत कार्यालय से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से अपने अधूरे पड़े मकान बनाने साहूकारों के कर्ज पटाने की चिंता सताने लगी है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का अन्तर्गत जारी किस्त के दम पर मकान बनाने के लिये छड सीमेंट ईंट व मकान ठेकेदार से परेशान हितग्राही पलायन करने का मन बना रहे हैं.