
गांजे के साथ दो युवक पकड़ाए, बुलेट वाहन जप्त…
कोरबा छत्तीसगढ़ – करतला पुलिस ने रायगढ़ हटी की ओर से गांजा ला रहे दो युवकों को करतला घाटी मार्ग में पकड़ा है। युवकों के कब्जे से 01 किलो गांजा व बुलेट जब्त कर युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल में गांजा लेकर करतला हाथी मार्ग से होते हुए कोरबा आ रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी ने करतला हाटी रोड में अपने पुलिस स्टाफ आरक्षक जमुना प्रसाद, किशन ज्योति, दुष्यंत कंवर के साथ घेराबंदी कर बुलेट बाइक सवार विजय सारथी निवासी बुधवारी कोरबा और समीर खान निवासी रिकार्डो रोड बुधवारी निवासी को पकड़ लिया।
पुलिस ने युवकों से पूछताछ की। इस दौरान युवक पुलिस को गुमराह करने लगे। इस पर पुलिस ने युवकों की तलाशी ली। उनके पास रखे बैग से 01 किलो गांजा मिला। पुलिस ने युवकों के कब्जे से गांजा व बुलेट बाइक जब्त कर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।