गुरुजी रोड़ बना तालाब,गुरुजी रोड़ के संस्थापक बाल-बाल बचे आए दिन हो रहे हैं इस सड़क पर दुर्घटना

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के हमीरपुर बार्डर से धौंराभांठा तक रोड़ पर अनगिनत ओभर लोड ट्रेलर वाहनों की आवाजाही के कारण जगह-जगह काफी गड्डे हो चूके हैंं। इसकी किसी को कोई परवाह नहीं है।
इस मार्ग में चलने वाले अधिकतर वाहनों पर चालक के साथ उपचालक (खलासी) नही रहते हैं आए दिन किसी न किसी वजह कभी नशे की हालत पर तो कभी निंद्रा के वजह से चालक अपना नियंत्रण खो कर घटना-दुघर्टनाओं को अंजाम देते रहते हैं जिससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों की परेशानियों सामना करना पड़ती है पछले सप्ताह की घटना है सड़क के किनारे गांव लमडांड में नशे की हालत में ट्रेलर चालक ने वाहन को दोपहर 12 बजे की घटना वाहन सी जी 13 ए 9952 जिंदल सी.एच.पी के तरफ से खाली ट्रेलर वाहन चालक की लापरवाही से गलत साइड में लेकर घर मेंं घुसा दिया था ।

घर को तोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया है ग्राम पंचायत के माध्यम से सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ राठिया प्रेम सागर गुप्ता ने घर मालिक के साथ वाहन को रोक कर चका जाम कर प्रदर्शन किया मुआवजा राशि के लिए ट्रांसपोर्ट को सूचना थाना प्रभारी तमनार को दिया गया।
ठीक उसी गुरुजी रोड़ में 25 जुलाई 2022 को लगभग 3 बजे दोपहर में पानी बरस रहा था उसी दौरान धौंराभांठा से बार्डर हमीरपुर गुरूजी रोड़ जिसकी हालत बहुत खराब है। सड़क के सभी गड्ढे पर तालाब की भांति पानी भरा हुआ है जिसमें श्री एस.पी.गुप्ता जो 2007-8में शासकीय सेवा में रहते हुए धरना आंदोलन कर इस सड़क को बनवाया था। गुप्ता एवं उसके साथी क्षेत्रीय पत्रकार अशोक सारथी महाविद्यालय के काम से रायगढ़ से वापस आ रहे थे तभी उनके दो पहिया वाहन चलते हुए अचानक लमडांड घाट के ऊपर मोड़ पर ट्रेलर वाहन को साईड देते हुए पानी गड्ढे में चक्का फंस जाने से गिरते हुए बाल-बाल बचे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार क्षेत्रीय व्यक्ति होने एवं सड़क के कोने-कोने की जानकारी होने के कारण बीच गड्ढे में गीरते-गीरते बचे। गत मई और जून में इस सड़क में दो निअपराध लोगों की जान चला गया और एक मासूम घायल हो गया था, कई पशुओं की जान चला गया।
प्रेस के माध्यम से श्री एस.पी. गुप्ता ने सभी डम्फर गाड़ियों के मालिकों से आग्रह किया है कि साल में एक बार एक-एक डम्फर मुरुम या पत्थर से सड़क के गड्ढों को पाटने की कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button