ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक मनरेगा के कार्य स्थल पर मस्टरोल संधारित करें…..
जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2020/महात्मां गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्यरत श्रमिकों का परिवार जाॅब कार्ड को किए गए कार्य अनुरूप अद्यतन व मस्टररोल को प्रतिदिन मनरेगा कार्यस्थल पर ही संधारित किया जाना होता है परन्तु कार्यस्थल निरीक्षण पर प्रायः यह देखा जा रहा है कि ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा श्रमिकों के कार्य अनुरूप जाॅब कार्ड को अद्यतन व मस्टर रोल का मनरेगा कार्य स्थल पर प्रतिदिन संधारण नहंी किया जा रहा है। और न ही मस्टर रोल कार्य स्थल पर श्रमिकों को दिखाया जाता है। जो कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रावधानों के विपरीत है।
इस संबंध में निदेशित किया गया है कि महात्मां गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्यरत श्रमिकों के द्वारा किए गए कार्य अनुरूप परिवार जाॅबकार्ड का संधारण करें एव प्रतिदिन मनरेगा कार्यस्थल पर ही कार्य के दौरान या कार्यसमाप्ति के पश्चात् कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति मस्टररोल में दर्ज कर उनका हस्ताक्षर अंगूठे का निशान दर्ज करावें। जिला तथा जनपद पंचायत अथवा राज्य स्तर से निरीक्षण टीम द्वारा कार्यस्थल निरीक्षण के दौरान जाॅबकार्ड अथवा मस्टर रोल अपूर्ण पाया जाता है तो इस पत्र को चेतवानी पत्र मानते हुए आपको त्वरितमद से पृथक किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदारी होंगे।