
चखना सेन्टर में 36 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी से 36 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी क्षेत्र के गांव में जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मरदा में मिथिलेश कुमार जांगड़े उर्फ डब्बू पिता भरत लाल जांगड़े उम्र 28 वर्ष अपने चखना दुकान में 36 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को रखकर बिक्री कर रहा था। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी के चखना सेन्टर पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी डब्बू के कब्जे से 36 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। अवैध महुआ शराब की कीमत 7160 रूपये आंकी गई। आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से महुआ शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेज दिया गया।