
रायगढ़ ब्रेकिंग – नगरीय निकाय चुनाव में रायगढ़ निगम के वार्ड नं 25 से सपना सिदार 103 वोट से विजयी
रायगढ़। रायगढ़ निगम क्षेत्र के वार्ड नं 25 से सपना सिदार ने 103 वोट से जीत दर्ज करते हुए अपने विपक्षी पार्टी भाजपा के रश्मि गबेल को हराया वही वार्ड नं 9 से काग्रेस के रंजना पटेल ने 25 वोटों से जीत दर्ज करते हुए अपने विपक्षी पार्टी भाजपा के श्रवण सितार को हराया।