
पत्रकार और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अध्यक्ष बताने वाले ने व्यापारी से की रंगदारी।
मनेंद्रगढ़: खुद को पत्रकार तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अध्यक्ष बताकर एक व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से हताश हो चुके पीड़ित व्यापारी द्वारा अब आईजी के पास जाने की तैयारी की जा रही है।मनेन्द्रगढ़ निवासी संतोष यादव ने बताया कि वह प्लास्टिक व पुट्ठा बेचने का काम करता है। दो माह पूर्व आनंद शर्मा और उसका पुत्र ऋषि शर्मा द्वारा खुद को गोंडवाना पार्टी का नेता व पत्रकार बताते हुए उससे पैसे की मांग की गयी। आनंद और उसके पुत्र ने कहा कि यदि पैसे नहीं मिलेंगे तो वह काम नहीं करने देगा। पीड़ित के अनुसार धमकी देने वाले कथित नेता ने पास खड़े उसके ड्रायवर से 2 हजार रूपये भी ले लिये तथा वहां से निकल गया। जाते-जाते उसने यह भी कहा कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस घटना की सूचना पीड़ित द्वारा दो माह पूर्व थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से वह कई बार थाने के चक्कर काट चुका है मगर पुलिस ने आज तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं की है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से हताश पीड़ित संतोष यादव ने अब पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत करने की बात कही है। वही जब आनंद शर्मा से फोन कॉल पर बात किया गया तो उनका कहना है इस मामले की शिकायत मैंने पहले ही आईडी सरगुजा से की है। और मुझे निष्पक्ष जांच की उम्मीद मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली से नहीं है। मैंने sdop से कहा है कि जाँच निष्पक्ष हो आगे आनंद शर्मा का कहना है कि मैं इस पूरे मामले को कोर्ट में भेजूंगा।
पूर्व में भी पटवारी महिला से छेड़छाड़ करने की हो चुकी है शिकायत

कथित पत्रकार आनंद शर्मा पर महिला पटवारी के साथ छेड़छाड़ करने तथा रुपए वसूली की शिकायत मनेंद्रगढ़ थाना में दर्ज कराई गई थी। उस दौरान भी पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही नही किया जाता रहा।परेशान महिला पटवारी ने अपनी आपबीती पटवारी संघ के पदाधिकारी को बताया जिसके बाद संघ के पदाधिकारी एसडीओपी से मिलकर शिकायत पर कार्यवाही की मांग की गई।लेकिन वहा से भी कार्यवाही होता नजर नही आ रहा था।तब पटवारी संघ ने उच्च अधिकारी से शिकायत किया गया तब जाकर कथित पत्रकार आनंद शर्मा पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया गया था।
पत्रकार आनंद शर्मा के खिलाफ मनेंद्रगढ़ थाना में अपराधिक मामला दर्ज है।
संतोष यादव ने शिकायत की है। जांच चल रही है।जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
राम नयन गुप्ता
सहायक उप निरीक्षक
सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़