
छत्तीसगढ़ः पार्षद पति ने महिला कमिश्नर को रात 12 बजे किया फोन… कहा….
जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के पार्षद महिला पार्षद के पति आधी रात को चिरमिरी की महिला कमिश्नर को फोन लगाते हैं और वह फोन उनके पति उठाते हैं. जानकारी के मुताबिक पाषर्द महिला का नाम हेमलता मुखर्जी है वह वार्ड नं 4 की पार्षद है. वहीं उसके पति का नाम राजा मुखर्जी है. जिसका महिला आयुक्त को उन्होंने फोन किया उनका नाम योगिता देवांगन बताया जा रहा है.
हालांकि महिला अधिकारी को रात 12 बजे फोन किए जाने के मामले में महिला अधिकारी ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है. इस संबंध में उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया, लेकिन सवाल सुनते ही उन्होंने फोन काट दिया और दोबारा फोन नहीं उठाया. इस संबंध में उन्हें मैसेज भी भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मैसेज का रिप्लाई नहीं आया था. बता दें कि उनका तबादला बलौदाबाजार जिले में किया गया है.