तत्परता पूर्वक कारवाही करने वाले थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक जशपुर के द्वारा सराहना कर प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान…..

⏺️ थाना सिटी कोतवाली जशपुर के अप.क्र. 296/21 धारा 302 भा.द.वि. हत्या के प्रकरण एवं अप.क्र. 306/21 धारा 457, 380 भा.द.वि. चोरी के प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्य की सराहना कर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया,
⏺️ थाना बगीचा के अप.क्र. 186/21 धारा 302 भा.द.वि., 239/21 अंधे कत्ल के प्रकरण को सुलझाते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने, थाना कांसाबेल के अप.क्र. 127/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपी के संबंध में सूचना देकर गांजा जप्ती एवं गिरफ्तारी कराने, थाना कुनकुरी के अप.क्र. 149/21 धारा 306, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में आत्महत्या हेतु उत्प्रेरित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधि./कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया,
⏺️ दिनांक 07.12.2021-12.12.2021 तक अभियान चलाकर अधिक संख्या में समंस/जमानती वारंट/गिरफ्तारी वारंट/स्थाई वारंट तामील करने वाले थाना/चौकी प्रभारियों को किया गया सम्मानित।
—–00——


➡️ आज दिनांक 14.11.2021 को पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में थाना सिटी कोतवाली जशपुर के अप.क्र. 296/21 धारा 302 भा.द.वि. हत्या के प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपी बसंत खलखो निवासी बरटोली थाना डुमरी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 581 धिरेन्द्र मधुकर, आर. 596 शोभनाथ सिंह एवं अप.क्र. 306/21 धारा 457, 380 भा.द.वि. के प्रकरण में आरोपी का पतासाजी कर आरोपी महिला से चोरी का माल बरामद करने में स.उ.नि. किषन चौहान, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर.(डॉग मास्टर) 713 संजीव कुमार साहू, सहायक आर. 10 रवि राम के कार्य की सराहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
➡️थाना बगीचा के अप.क्र. 186/21 धारा 302 भा.द.वि., 239/21 अंधे कत्ल के प्रकरण को सुलझाते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के लिये उ.नि. सकलू राम भगत, प्र.आर. 347 मनोज सिंह, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 461 सुधीर मिश्रा को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
➡️थाना कांसाबेल के अप.क्र. 127/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपी के संबंध में सूचना देकर गांजा जप्ती एवं गिरफ्तारी कराने में आर.क्र. 424 रूद्रमणी यादव एवं थाना कुनकुरी के अप.क्र. 149/21 धारा 306, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में आत्महत्या हेतु उत्प्रेरित करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कराने में आर.क्र. 460 गोविन्द राम यादव एवं आर.क्र. 496 शरदचंद बेहरा को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
➡️नगर सैनिक एन.सी.ओ. 143 गणेश पैंकरा द्वारा दिनांक 23.11.2021 को मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने वाले भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं को रोककर बेहतर तरीके से कानून व्यवस्था ड्यूटी संपादित करने के लिये एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं दिनांक 07.12.2021-12.12.2021 तक अभियान चलाकर अधिक संख्या में समंस/जमानती वारंट/गिरफ्तारी वारंट/स्थाई वारंट तामील करने वाले थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक नंदनलाल राठिया, थाना प्रभारी तुमला उ.नि. जबेरियुस एक्का, थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. लोहरा राम चौहान एवं चौकी प्रभारी लोदाम स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button