
रायपुर Chhattisgarh Petrol Diesel Crisis: छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 350 पेट्रोल पंप माह भर से सूखे हैं। पंप संचालकों का कहना है कि उन्होंने कंपनियों को एडवांस दे दिया है। इसके बावजूद कंपनियों द्वारा सप्लाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।
नुकसान की यह है कि वजह
पिछले महीने केंद्र ने पेट्रोल पर 9.55 रुपये और डीजल में 7.20 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इसके बाद से डीलरों द्वारा सप्लाई बढ़ाने की मांग पर डीलरों को कंपनी डीजल पर 14 रुपये और पेट्रोल पर 11 से 12 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस तरह सप्लाई में कटौती की एक बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि पिछले महीने सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में जो कमी की है, उसकी वजह से तेल कंपनियां भी प्रदेश में घाटा कम करने की कोशिश में लगी हैं।
बताया जा रहा है कि इसके तहत डीलरों से कहा भी है कि वे नौ बजे के बाद तेल की सप्लाई भी बंद करें। पंप संचालकों का कहना है कि तेल कंपनी द्वारा डीलरों से एडवांस में पैसा ले लिया गया है। इसके बावजूद सप्लाई नहीं कर रही है। इसकी शिकायत कंपनी के उच्चाधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। इस वजह से पंप संचालकों की हालत भी काफी खराब होती जा रही है।
पेट्रोल में 12 रुपये और डीजल में 14 रुपये का हो रहा नुकसान
प्रदेश में रोजाना औसतन बिक्री
डीजल- 65 लाख लीटर
पेट्रोल- 35 लाख लीटर



