
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
पेंड्रा / छत्तीसगढ़ के गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर मिली है। पेंड्रा के अमारू के जंगल मे हाथियों ने जिले के एसपी त्रिलोक बंसल को हाथियों ने दौड़ाया तो बचने के लिए दौड़ते वक्त गिर जाने से सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी सहित पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों के झुंड को देखने गए थे। आपको बता दें कि उनकी पत्नी भी घायल बताई जा रही हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि एसपी और उनकी पत्नी को बिलासपुर अपोलो ले जाने की तैयारी की जा रही है।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जिला अस्पताल में मौजूद है।