
छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के पिताजी का निधन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी श्रद्धांजलि:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला जी के पिताजी पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए. के शुक्ला का ब्रेन स्टोक एवं हृदयघात से निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे।
डॉ. शुक्ला महासमुंद के कान्हेरे के रहने वाले (मूल निवासी) थे।
डॉ. शुक्ला परिवार में अपने पीछे पत्नी श्रीमती अरुणा शुक्ला पुत्री ज्योत्सना मुकुल द्विवेदी,एवं पुत्र चंद्रशेखर शुक्ला सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
शाम 5 बजे महादेव घाट में डॉ. शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी डॉ. शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला जी के पिताजी डॉ. ए. के.शुक्ला जी का निधन बेहद दुखद है। समस्त काँग्रेस परिवार डॉ शुक्ला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।