
नाम आरोपी . 1. नवीन गोस्वामी पिता क्षत्रपाल गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा केंप 02. नितेश पाण्डेय पिता कमल किशोर उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा केंप 3. शिव कुमार यादव पिता लल्लू राम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी हिर्री माइंस 4. ओमप्रकाश मरकाम पिता रमेश धू्रव उम्र 27 साल निवासी चकरभाठा केंप 5. जितेन्द्र धू्रव उर्फ जित्तु पिता राजेश धू्रव उम्र 19 साल निवासी चकरभाठा केंप
बिलासपुर /चकरभाठा –:::विवरण. मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चकरभाठा थाना क्षेत्र मे उक्त आरोपियो द्वारा आय दिन हुडदंग करने की शिकायत पर आरोपियो को थाना चकरभाठा द्वारा समझाइस देने के बाद भी उनके आदद मे किसी प्रकार का सुमार नही हो रहा था आय दिन इसी प्रकार का शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आरोपिया को गिरफ्तार कर प्रतिबंधक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।