कोतवाली में दर्ज दुष्कर्म मामले का 60 घंटे के भीतर चालन पेश कराये टीआई मनीष नागर…..
पूंजीपथरा में भी पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म मामले का चालान चार दिनों में पेश कराये थे टीआई नागर
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी व सीएसपी रायगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 28.04.2021 को युवती से दर्ज दुष्कर्म के संवेदनशील मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा अपराध कायमी बाद आरोपी के फरार होने के पूर्व उसकी गिरफ्तारी कर चौथे ही दिन प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना कर आरोपी के विरूद्ध चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया है जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.04.2021 के शाम जिला जांजगीर चांपा में रहने वाली युवती कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विजय निषाद शादी का झांसा देकर मई 2018 से शारीरिक शोषण कर रहा है और अब दुसरी लड़की से विवाह करने वाला है युवती बताई कि रायगढ़ में एक साथ काम करने के दौरान दोनों की जान पहचान हुई थी मई 2018 में किराया मकान में आकर जबरजस्ती विजय शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद शादी करने का विश्वास दिलाकर साथ में ही रहने लगा शादी करने की बात कहने पर घर, समाज में बताकर शादी करने को कहता और बात टाल देता इसी बीच उसके दूसरी लड़की से मेल मिलाप होने और उसी से शादी करने की तैयारी करने की जानकारी होने पर पीड़िता महिला रक्षा टीम रायगढ में शिकायत की, जहां पुलिसकर्मी विजय निषाद को समझाये, कानूनी कार्यवाही होना बताये पर विजय नहीं माना और दिनांक 28/04/2021 को अपनी शादी का कार्ड युवती के पास भेजा । तब युवती थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 618/2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीआई मनीष नागर कायमी के 03 घंटे के भीतर ही आरोपी विजय निषाद पिता अशोक निषाद उम्र 28 साल निवासी विनौधा थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा हाल धांगरडिपा किराये का मकान रायगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाये दूसरे दिन आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में टीआई मनीष नागर एवं महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार द्वारा पीड़िता का कथन, मुलाहिजा, आरोपी गिरफ्तारी, जप्ती आदि की विधिवत कार्यवाही दो दिनों में पूर्ण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया प्रकरण में सभी कानूनी प्रक्रिया एवं आरोपी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही पर्याप्त सबूत पाये जाने पर आज चौथे दिन दिनांक 01.05.2021 को आरोपी के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है
विदित हो कि इसके पूर्व थाना पूंजीपथरा के प्रभार दौरान निरीक्षक मनीष नागर द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पास्को एक्ट का चालान रिकार्ड 04 दिनों में पेश किया गया है । नाबालिगों एवं महिला संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत समयावधि में चालान न्यायालय पेश किया जा रहा है ।