
जल्द ही कुसमुंडा मार्ग की बदहाली दूर नही हुई तो आंदोलन करेगी हिन्दू क्रांति सेना ,समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो करेंगे उग्र आंदोलन

कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर निर्माण कार्य चलने के साथ इसकी बदहाली के कारण लोग परेशान हैं। हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन को इस बारे में ज्ञापन सौंपा। राहुल चौधरी ने मांग की है कि जल्द ही निर्माण कार्य की गति को बेहतर करने के साथ रास्ते की बदहाली दूर की जाए जाए। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में हमारा संगठन उग्र आंदोलन करेगा।