
NSUI ने किया शा महाविद्यालय में एम ए , एम एससी खुलवाने की मांग
कुलपति के नाम प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन
घरघोडा। शा महाविद्यालय घरघोडा मे एन एसयुआई छात्र इकाई द्वारा बीए बीएससी संकायों में सीटों की बढ़ोतरी करने की मांग किया गया है 4 से 5 वर्ष पुर्व सीटों की संख्या में वृद्धि की गई थी परंतु आज 5 साल बाद छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है कम सीटें होने के कारण अधिकांश छात्रो का महाविद्यालय में प्रवेश नही हो पा रहा है यही कारण है कि क ई छात्र आने वाले समय का इंतजार करते हैं या बाहर के महाविद्यालय में प्रवेश लेने जाना पडता है।
एम.ए. एम.एससी. की मांग
महाविद्यालय को खुले आज 12 वर्षों से अधिक समय हो चुका है परन्तु आज तक महाविद्यालय मे स्नातकोत्तर की कक्षाएं नही खुली है एन एसयुआई पहले भी एम ए एम एससी की मांग करती रही है आज पुनः एन एसयुआई द्वारा छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति के नाम प्रचार्य को ज्ञापन सौंपा जल्द समस्या का निराकरण करने को कहा।