
जानिए शराब कंपनी की कुछ खास बातें ….7 लाख प्रति महीना रहेगी सैलरी, रहना फ्री…पढ़िये पूरी खबर
शराब बनाने वाली एक कंपनी 7 लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने की नौकरी ऑफर कर रही है. साथ में नौकरी करने वाले व्यक्ति को रेंट-फ्री घर दिया जाएगा. यह नौकरी एक साल के लिए होगी. आइए जानते हैं इस नौकरी के बारे में और कुछ खास बातें… 7 लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने की नौकरी देने वाली यह शराब कंपनी अमेरिका की है. कंपनी का नाम Murphy-Goode Winery है. कंपनी कैलिफोर्निया के सोनोमा में स्थित अपनी फैक्ट्री के लिए यह जॉब ऑफर कर रही है. खास बात यह है कि जिस व्यक्ति को नौकरी मिलेगी, उसे वाइनरी में अपनी पसंद का काम दिया जाएगा.
नौकरी पाने वाले व्यक्ति को अपने पैशन को निखारने का मौका मिलेगा. पहले कुछ महीने तक व्यक्ति को वाइनरी में अलग-अलग काम करने होंगे और इसके बाद उसे अपने पैशन के आधार पर काम चुनने का मौका मिलेगा. नौकरी करने वाले व्यक्ति को शराब फैक्ट्री के विभिन्न काम की जानकारी हासिल करनी होगी और ई-कॉमर्स के बारे में भी सीखना होगा. व्यक्ति को अलग-अलग टीम के साथ कम्यूनिकेशन करना होगा.