जिनके लिए कांग्रेस ने 2017 में पद यात्रा की थी आज भी उन्हें नहीं मिल सका न्याय – नोवेल वर्मा

सक्ती। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में बैराज भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।
गत दिनों माननीय उच्चन्यायालय द्वारा भी बकाया राशि के लेट लतीफी में हितग्राहियों को ब्याज देने की बात कही गई थी, जिसका अनुपालन भी नहीं हुआ है। साथ ही पीड़ित किसान पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के सक्ती स्थित निवास पहुंच सहयोग हेतु साथ कहा गया था। जिसके बाद श्री वर्मा ने ग्रामीण किसानों की लड़ाई में साथ कि बात कही थी। इस संबंध में नोवेल कुमार वर्मा ने बताया कि 26 मई गुरुवार को प्रभावित किसानों द्वारा साराडीह में धरना आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें मुझसे भी ग्रामीणों ने साथ मांगा है, जिस संबंध में गुरुवार को करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीण और प्रभावितों द्वारा धरना आंदोलन किया जा रहा है जिसमें मेरे द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। श्री वर्मा ने आगे बताया कि जब तक प्रभावितों की जायज मांगो को सरकार और प्रशासन मान नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा साथ ही आगे आंदोलन की दिशा में भी सभी के साथ सलाह मशवरा कर तय की जायेगी। श्री वर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व भी साराडीह पहुंच प्रभावितों की लड़ाई लड़े थे, अब तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है मेरी सरकार से मांग है कि ये वही किसान हैं जिनके हक के लिए कांग्रेस ने ही पदयात्रा की थी, अब इनकी जायज मांगो को जल्द ही सरकार पूरा करे।