
जिले के जर्जर स्कुल भवन विकास कार्यों की खोल रही है पोल
आप की आवाज
*जिले के जर्जर स्कुल भवन विकास कार्यों की खोल रही है पोल
*जिले के चार विधानसभा में एक ही पार्टी के सभी विधायक होने के साथ ही साथ एक मंत्री होने के बाद पोल खोलता स्कूली भवन
रायगढ़ । प्रदेश के मुखिया ने शिक्षा का स्तर उठाने को लेकर कई बदलाव कर रहे है यहां तक की प्रदेश के कई स्कुल में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई हो रही है लेकिन हमारे जिम्मेदार अधिकारी को साप सुग गया है की जिला कार्यालय से कुछ ही दुरी पर ग्राम कलमी में हो रही पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्कूल का भवन जर्जर हो गया है अचानक कभी भी प्लास्टर टूट कर गिरने लगता है भवन में बच्चो को बैठना खतरे से खाली नहीं है वही अन्य बुनियादी सुबिधाओं के लिए बच्चे तरस रहे है कही बिजली की व्यवस्था नहीं कही बिजली है तो पंखे की व्यवस्था नहीं है एक प्राचार्य ने अपना नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया की स्कूल में कई सालों से लाइट की व्यवस्था नहीं है बरसात छात्रों के लिए मुश्किल स्थित बन जाती है छात्र एवं छात्रा अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने आते है कभी भी कोई बड़ा हादशा हो सकता है
प्रिंसिपल का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही सरपंच से भी बात करने से पता चला कि उनके द्वारा भी कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है

