
झारखण्ड की ओर से आ रही छोटा हाथी वाहन से 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 288 पौवा कीमती 51,840/-रूपये एवं वाहन को जप्त करते हुए 02 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 163/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध।
———-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05-08-2021 को प्रातः पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज यादव निवासी-भाथुदांड़ अपने साथी वीरेन्द्र तेन्दुलकर निवासी-लियापारा के साथ सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन में कापू तरफ से पत्थलगांव की ओर अवैध विदेशी शराब लेकर आ रहा है, सूचना पर तत्काल पत्थलगांव पुलिस स्टॉफ एवं गवाहों के बीटीआई चौक पत्थलगांव पर नाकेबंदी लगाकर कापू से आने वाले वाहनों को चेक किया गया, नाकेबंदी के दौरान कापू की तरफ से आने वाले छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 0839 को रोककर उसमें बैठे व्यक्ति एवं चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज यादव तथा वीरेन्द्र तेंदुलकर बताएॅं। वाहन की तलाशी के दौरान पीछे डाला में त्रिपाल में ढक कर रखे गये बोरे के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही मिलने से बोरे के अंदर छिपाकर रखे गये 02 पेटी इंपीरियल ब्लू तथा 04 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब मिला जिनके संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 163/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर वाहन तथा शराब को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 06 पेटी अंग्रेजी शराब 288 पौवा जुमला कीमती 51,840/-रूपये जप्त किया गया।
नाम आरोपी:-
1. मनोज यादव उम्र 26वर्ष निवासी-भाथू दांड़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर
2. वीरेन्द्र तेंदुलकर उम्र 29 वर्ष निवासी-लंझीयापारा थाना पत्थलगांव जिला-जशपुर।
——————