
डॉक्टर ने बिना हाथ लगाए मासूम को बता दिया मृत, वीडियो बनते देख किया उपचार
उन्नाव. कई जगहों पर डॉक्टर खुदा की तरह मरीजों की जिंदगी बचाने में लगे हैं तो बहुत से स्थानों से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. ऐसी ही शर्मनाक घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आई है. एक डॉक्टर ने 4 साल की मासूम बच्ची को बिना हाथ लगाए मृत घोषित कर दिया. मौके पर खड़े लोगों ने जब डॉक्टर के इस आचरण का विरोध किया और वीडियो बनाना शुरू किया तो डॉक्टर ने मासूम का उपचार शुरू किया.
रामापुर थाना पुरवा की रहने वाली 4 साल मासूम बच्ची की तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए सीएचसी पुरवा आई थीं. बच्ची की चाची ने बताया कि मौके पर मौजूद डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बच्ची को बिना देखे ही मृत बता दिया. जिसका लोगों ने विरोध किया. इसी बीच कुछ लोग वीडियो बनाना शुरू कर दिए. वीडियो बनता देख सतर्क हुए डॉ. उमेश कुमार ने बच्ची का उपचार किया. इसके बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में आया है. डॉक्टर से कोई गलतफहमी हो गई थी. बच्ची की आंखें पलट गई थी. इसके बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर बिना आला लगाए, नाड़ी देखें ऐसा नहीं कर सकता है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से भी बातचीत की है. शिकायत मिलेगी तो आगे की कार्रवाई होगी.