छत्तीसगढ़
दर्जनों पम्पों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत , लोग परेशान होकर भटक रहे इधर-उधर
जगदलपुर। शहर में डीजल पेट्रोल की भारी किल्लत हो गई। लोग डीजल भराने पम्प जा रहे है लेकिन बिना डीजल पेट्रोल भराये ही वापस लौट रहे है। पेट्रोल पम्पों में डीजल नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे है। इसके साथ ही शहर के दर्जनों पेट्रोल पम्पों में डीजल की भारी किल्लत हो गई है। लोग पेट्रोल भाराने के लिए इधर-उधर भटक रहे है।