
दशहरा मेला के अवसर पर दंगल का आयोजन
उत्तरप्रदेश कुशीनगर। विकास खण्ड खड्डा के गांव जिन्दाछपरा में दशहरा मेला में दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें कुशीनगर जनपद समेत पड़ोसी प्रान्त बिहार के भी पहलवानों के बीच 15 कुश्ती हुई । जिसमें कुशीनगर के पहलवानों का दबदबा रहा। इस दौरान लोगों ने पहलवानों केे दावों पर तालियां बजाते हुये सराहना किये आयोजन का मुख्य अतिथि सपा नेता विजय प्रताप कुशवाहा व अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि देवी शरण गौतम ने किया।
मुख्यातिथि सपा नेता श्री कुशवाहा ने कहा कि पहलवानों को विरासत से नही कर्म से सम्मान मिलता है। खिलाडियों को कुश्ती ईमानदारी से लड़ना चाहिये। उन्होंने कहा कि यूवाओं को नशा को त्याग कत परम्परागत खेल की तरफ लौटना चाहिये। जिससे शरीर की मजबूती के साथ मस्तिष्क की भी मजबूती होती है। इस दौरान कुशीनगर , महराजगंज, देवरिया समेत पडोसी प्रान्त के पं० चम्पारण, गोपालगंज, बेतिया जिला के पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। जिसमें गया प्रसाद धनौजी कुशीनगर को बेतिया के पहलवान मुहम्मद ने पीठ लगाया, तो गोलू यादव जिन्दाछपरा ने छोटू पकडियार बाजार को आसमान दिखलाया, वही सोनू मठिया ने पडरौना के पहलवान मंजेस को धुल चटाया। मुरारी देवरिया ने अखिलेश बगहा को हराया।
इस दौरान निर्णायक महन्थ यादव, संचालन जोधा यादव, शिव कुमार ने किया, वही एस एच ओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता, समीर सिंह, गुड्डु कुशवाहा आदि ने पहलवानों से हाथ मिलवाया।